New Year Police Alert in CG: न्यू ईयर की रात छत्तीसगढ़ में कोई भी जोखिम बर्दाश्त नहीं, 74 चेकिंग पॉइंट और ड्रोन के साथ पुलिस करेगी निगरानी, इस स्पॉट पर सबसे ज्यादा फोकस
न्यू ईयर को लेकर छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है।
New Year Police Alert in CG/ image source: IBC24
- बिलासपुर पुलिस न्यू ईयर अलर्ट
- जिलेभर में 74 चेकिंग पॉइंट
- शराब पीकर ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई
New Year Police Alert in CG: बिलासपुर: न्यू ईयर को लेकर छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। 31 दिसंबर को क्राइम और एक्सीडेंट फ्री बनाने के लिए जिलेभर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। बीते चार पांच दिनों से असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के साथ 31st को विशेष फोकस करते हुए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक व्यापक चेकिंग, पेट्रोलिंग और निगरानी का बड़ा प्लान तैयार किया गया है।
जिलेभर में कुल 74 चेकिंग पॉइंट बनाए गए
जिलेभर में कुल 74 चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं, जहां स्टॉपर लगाकर वाहनों की सघन जांच की जाएगी और हर चौक-चौराहे पर 8 से 10 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। संवेदनशील इलाकों में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी खुद मोर्चा संभालेंगे, जबकि अन्य स्थानों पर सब-इंस्पेक्टर और एएसआई स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
New Year Police Alert in CG: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, सभी चेकिंग पॉइंट्स पर ब्रेथ एनालाइजर की व्यवस्था की गई है, वहीं ओवर स्पीडिंग पर नियंत्रण के लिए स्पीड रडार, इंटरसेप्टर वाहन और ड्रोन से कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
New Year Police Alert in CG: नियम तोड़ने वालों के खिलाफ मौके पर ही चालानी कार्रवाई होगी और विजिबल पुलिसिंग के तहत 700 से 800 पुलिसकर्मी सड़कों पर उतरकर लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। डीजे और लाउड म्यूजिक को लेकर भी पुलिस प्रशासन सख्त है।खुले स्थानों पर रात 10:30 बजे तक और बंद परिसरों में रात 12:30 बजे तक ही डीजे व संगीत कार्यक्रम की अनुमति होगी, तय समय सीमा के बाद किसी भी तरह का शोर-शराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान न्यू ईयर पार्टियों में ड्रग्स व अन्य असंवैधानिक गतिविधियों पर भी पुलिस की निगरानी रहेगी। ऐसे सभी पॉइंट्स पर CCTV व विजिबल पुलिसिंग के जरिए नजर रखा जाएगा। 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी की सुबह तक पिकनिक स्पॉट डैम, रिसॉर्ट, होटल और धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष पहरा रहेगा। ड्रोन की विशेष टीमें इसपर निगरानी रखेंगी। पार्टी आयोजकों, रिसॉर्ट व होटल संचालकों को जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। SSP रजनेश सिंह ने इसके साथ ही जिलेवासियों व खासकर युवाओं से अपील की है कि वे न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न हों और लॉ एन ऑर्डर का पालन करें।

Facebook



