रायपुर में मनाया गया नो व्हीकल डे, महापौर सहित सैकड़ों लोग हुए शामिल
रायपुर में मनाया गया नो व्हीकल डे, महापौर सहित सैकड़ों लोग हुए शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित नो व्हीकल कार्यक्रम का आज तीन साल पूरा हो गया। इस अवसर पर सोमवार सुबह 6 बजे से सुभाष स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पहले की महापौर प्रमोद दुबे समेत सैकड़ों लोगों ने शहर की कई मार्गो पर साइकिल रैली निकाल लोगों को जागरूक किया।

इस दौरान महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि 3 तीन साल पहले आज ही के दिन नो व्हीकल डे की शुरूआत की गई थी। इस अभियान को लोगों ने अपने हाथ में लिया। इसी का परिणाम है कि आज रायपुर शहर के प्रदूषण में काफी कमी आयी है। प्रमोद दुबे ने कहा कि रायपुर शहर की जनता नो व्हीकल डे के अलावा मोर रायपुर और मोर जिम्मेदारी जैसे नारों पर अपना कर्तव्य निभा रहे है। इससे पहले कि सैकड़ों स्कूली बच्चों ने स्वच्छता अभियान और हेल्थ के प्रति जागरूकता लाने का संदेश दिए और नो व्हीकल के समर्थन में सिग्नेचर कैंपेन भी चलाया।

Facebook



