अब कॉलेजों में अतिक्रमण पर चलेगा बुल्डोजर, उच्च शिक्षामंत्री ने जारी किए निर्देश

अब कॉलेजों में अतिक्रमण पर चलेगा बुल्डोजर, उच्च शिक्षामंत्री ने जारी किए निर्देश

  •  
  • Publish Date - January 14, 2020 / 09:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी काॅलेजों की जमीनों पर लंबे समय से अतिक्रमण है। कहीं काॅलेज का प्लेग्राउंड तो कहीं अन्य हिस्से पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है लेकिन कुल कितनी जमीन अतिक्रमण के दायरे में है, विभाग के पास इसका रिकाॅर्ड नहीं है। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने इसकी जांच कर सभी काॅलेजों की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें: 3 आईएएस अफसरों का तबादला, सौरभ कुमार- आयुक्त, रायपुर नगर निगम

मंत्री ने कहा है कि अधिकांश मामलों में काॅलेज ग्राउंड पर अतिक्रमण है ऐसी जमीन खाली कराकर वहां पीपीपी मोड से विकास किया जाएगा और ग्राउंड काॅलेज के छात्रों के लिए तैयार किए जाएंगे। इसको लेकर विभाग ने एक बड़ी कार्ययोजना तैयार की है जिस पर जल्द अमल होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें: शौचालय निर्माण के करोड़ों रूपए गबन करने वाले इन 9 ग्राम पंचायतों के…

बीजेपी ने मंत्री की इस पहल का स्वागत किया है लेकिन बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं कि ऐसा न हो की प्लानिंग फाइलों से उतरकर जमीन पर दिखे ही नही।

ये भी पढ़ें: हनी ट्रैप केस में आरती दयाल से आईटी दफ्तर में पूछताछ, IAS अफसर से 1…