औरंगाबाद जिला परिषद के पुराने भवन को संग्रहालय में तब्दील किया जाएगा

औरंगाबाद जिला परिषद के पुराने भवन को संग्रहालय में तब्दील किया जाएगा

औरंगाबाद जिला परिषद के पुराने भवन को संग्रहालय में तब्दील किया जाएगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: January 3, 2021 12:15 pm IST

औरंगाबाद, तीन जनवरी (भाषा) औरंगाबाद जिला परिषद निजाम युग के दौरान निर्मित अपने प्रशासनिक मुख्यालय भवन को पंचायती राज प्रणाली की सफलता की कहानियों को प्रदर्शित करने के लिए संग्रहालय में बदलने की योजना बना रही है।

जिला परिषद प्रशासन वर्तमान में 20वीं सदी की शुरुआत में निर्मित इस इमारत से संचालित होता है।

परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंगेश गोंडावले ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘जिला परिषद के लिए एक नई इमारत के निर्माण के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है और इसे मौजूदा ढांचे के पीछे के हिस्से में बनाया जाएगा। हम मौजूदा इमारत का जीर्णोद्धार करने और इसे संग्रहालय में बदलने की योजना बना रहे हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘हम मौजूदा इमारत का जीर्णोद्धार करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि यह एक धरोहर संरचना है। इसका निर्माण निजाम युग में हुआ था। बाद में मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (अब डॉ बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय) भी यहां से संचालित हुआ और इसका उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था।’’

उन्होंने कहा कि यह इमारत एक अनूठी संरचना है।

भाषा शुभांशि नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में