दुष्कर्म का वीडियो सार्वजनिक करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म का वीडियो सार्वजनिक करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म का वीडियो सार्वजनिक करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: July 8, 2021 8:03 am IST

शाहजहांपुर (उप्र), आठ जुलाई (भाषा) शाहजहांपुर जिले में एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना बंडा के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को पड़ोस में ही रहने वाले आकाश तथा सोनू ने 22 मई को बुलाया और उसे बहला-फुसलाकर पड़ोस के खाली मकान में ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बना लिया ।

उन्होंने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि आरोपियों ने बुधवार को दुष्कर्म का वीडियो सार्वजनिक कर दिया,जिसके बाद पीड़िता के परिजन आरोपियों के घर शिकायत करने गए तो आरोपियों के परिजन ने उन्हें धमका कर भगा दिया।

 ⁠

बाजपेई ने बताया कि इसके बाद पीड़िता के परिजन ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने एक आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश की जा रही है। पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

भाषा सं जफर मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में