महाराष्ट्र में तेंदुए के हमले में एक बालक की मौत | One child killed in leopard attack in Maharashtra

महाराष्ट्र में तेंदुए के हमले में एक बालक की मौत

महाराष्ट्र में तेंदुए के हमले में एक बालक की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : November 27, 2020/1:40 pm IST

औरंगाबाद, 27 नवम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले की आष्टी तहसील के एक गांव में शुक्रवार को एक तेंदुए के हमले में दस वर्षीय एक बालक की मौत हो गई । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना अपराह्र में तब हुई जब पीड़ित स्वराज भापकर किन्ही गांव में अपने रिश्तेदार के साथ खेत पर था। उन्होंने बताया कि तेंदुए ने बालक पर हमला किया और उसे खींचकर ले गया। बालक कुछ दूरी पर मृत पाया गया।

संपर्क किये जाने पर गांव के सरपंच राहुल काकड़े ने बताया कि क्षेत्र में जंगली जानवरों की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं जबकि वन विभाग की टीम जानवरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है, उनके पास पर्याप्त उपकरण नहीं है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले भी सुरदी गांव में एक तेदुंए ने इसी तरह एक किसान पर हमला किया था।

भाषा

देवेंद्र उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)