हिरासत से फरार एक लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार

हिरासत से फरार एक लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

लखनऊ, 17 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वर्ष 2015 में कानपुर में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद फरार हुए एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को बुधवार को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के सूत्रों ने यहां बताया कि वर्ष 2015 में कानपुर नगर के नौबस्ता इलाके में रोहित भदौरिया नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद तीन अक्टूबर 2019 को कानपुर कचहरी से फरार हुए एक लाख रुपये के इनामी अपराधी रवि सोनी को कानपुर के ही पनकी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि सोनी के कब्जे से एक तमंचा और कई कारतूस बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ कानपुर के विभिन्न थानों में कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं।

भाषा सलीम नोमान

नोमान