जमीन हथियाने के इरादे से रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

जमीन हथियाने के इरादे से रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

जमीन हथियाने के इरादे से रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: November 18, 2020 11:01 am IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) 18 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जमीन हथियाने के इरादे से पत्नी के भाई का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति का गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सुंदर के रूप में की गयी है और उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि मंसूरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के नारा गांव के अमित कुमार के परिवार ने सात जनवरी 2019 को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में पता चला कि इस घटना के पीछे सुंदर है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि सुंदर ने पूछताछ के दौरान अमित का अपहरण करने और फिर गला दबाकर उसकी हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। उसने अमित का शव एक नहर में फेंक दिया था।

उन्होंने बताया कि अमित के पिता के पास 22 बीघा कृषि भूमि थी और उनकी मौत के बाद अमित इस जमीन का एकलौता मालिक था। सुंदर यह जमीन हथियाना चाहता था , इसलिए उसने अमित की हत्या कर दी।

भाषा निहारिका रंजन

रंजन


लेखक के बारे में