प्याज के दाम ने फिर लोगों को रुलाया..

प्याज के दाम ने फिर लोगों को रुलाया..

  •  
  • Publish Date - August 5, 2017 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

किसानों के बाद अब प्याज आम आदमी को रूला रही है. राजधानी भोपाल में इन दिनों प्याज बीस रुपए किलो बिक रहें हैं. मध्यप्रदेश सरकार ने 8 रूपय प्रति किलो की दर से बिना किसी संग्रहण व्यवस्था के लाखो मेट्रिक टन प्याज की खऱीदी कर ली. अब प्रदेश में प्याज सड़ रही है. वहीं आम आदमी को अब प्याज 20 रुपए किलो में खरीदना पड़ रहा है. प्याज के दाम बढ़ने के साथ ही अब इस पर सियासत एक बार फिर शुरू हो गई है. विपक्ष की माने तो सरकार की गलत नीतियों की वजह से यह हालात बने हैं वहीं विपक्ष ने सरकार पर प्याज खरीदी में भ्र्ष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं. वहीं इस पूरे मामलें में अब जिम्मेदारों का कहना है कि सरकारी प्याज खरीदी और मंहगाई का आपस में कोई कनेक्शन ही नहीं है. जानकारों की माने तो आने वाले समय में प्याज के दाम और बढ़ सकते हैं.