रायपुर में शर्तों के साथ खुले बाजार, अब शादी में अधिकतम संख्या बढ़ाने की उठी मांग, विवाह में देरी से टूट रहे संबंध ?
रायपुर में शर्तों के साथ खुले बाजार, अब शादी में अधिकतम संख्या बढ़ाने की उठी मांग, विवाह में देरी से टूट रहे संबंध ?

रायपुर। लॉकडाउन के बीच सोमवार से रायपुर में शर्तों के साथ बाजार खुल गए हैं । राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद जिला प्रशासन ने व्यापारियों की मांग मानकर राहत दी है । संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए अब सामाजिक स्तर पर शादी समारोह में भी अधिकतम संख्या 10 से बढाकर 50 करने की मांग होने लगी है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं देने में छत्तीसगढ़ को दूसरा …
अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों के मुताबिक शादी समारोह में 10 लोगों की संख्या बहुत कम है…ये असंभव जैसा है। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले एक साल से शादियां टलती आ रही है…कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें विलंब होने के कारण संबंध टूट भी गए हैं। समाज के प्रतिनिधियों की मांग है की सरकार को इस दिशा में सोचना चाहिए।
ये भी पढ़ें: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, तीन लोगों की मौत
वहीं होटल एसोसिएशन का भी मानना है की अब संक्रमण की दर कम है…इसलिए शादी समारोह में शामिल होने वालों की संख्या कम से कम 50 की जाए…पिछले एक साल से कोरोना के कारण व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है…इसलिए सरकार को इस दिशा में भी थोड़ा ध्यान देना चाहिए ।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति में तेजी से सुधार, संक्रमण दर में बड़…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/UZ0WKafudmk” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>