ओशो मधुबन चांपा में 27 से 7 दिवसीय ध्यान शिविर.. स्वामी शैलेंद्र सरस्वती करेंगे संचालन

Osho will take a 27 to 7 day meditation camp in Madhuban Champa

ओशो मधुबन चांपा में 27 से 7 दिवसीय ध्यान शिविर.. स्वामी शैलेंद्र सरस्वती करेंगे संचालन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: December 26, 2021 2:27 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के ओशो प्रेमियों के लिए सात दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन 27 दिसंबर से जांजगीर चांपा में किया जा रहा है। पिछली सदी से सबसे क्रांतिकारी संत ओशो के छोटे भाई और प्रसिद्ध रहस्यदर्शी स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती इस ध्यान शिविर का संचालन करेंगे।

पढ़ें- अभिनेता सलमान खान को सांप ने कांटा, रातभर अस्पताल में रहे, सुबह डॉक्टर ने दी ये गुड न्यूज

स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती को छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अतिथि का दर्जा दिया है। स्वामी शैलेन्द्र  27 दिसम्बर को दिल्ली से नियमित विमान से रायपुर आएंगे। एयरपोर्ट से वे रायपुर में सेजबहार के पास ग्राम डोमा स्थित आनंद उत्सव ध्यान केंद्र जाएंगे। यहां रायपुर के ओशो मित्रों से मुलाक़ात के बाद वे दोपहर में ही जांजगीर चांपा के लिए रवाना होंगे।

 ⁠

पढ़ें- देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto अब आ रही है SUV अंदाज में.. जानिए इसकी खासियत

चांपा में स्वामी शैलेंद्र शिव शक्ति ध्यान साधना शिविर का संचालन करेंगे। इसमें ओशो की ओर से शिव सूत्र और विज्ञान भैरव तंत्र में जिन ध्यान साधनाओं पर चर्चा की गई है उससे संबंधित ध्यान वे कराएंगे। शिविर का आयोजन चांपा के ओशो आश्रम मधुबन में स्वामी आनंद एकांत के नेतृत्व में होगा। इसमें छत्तीसगढ़ भर से ध्यान साधक पहुंचेंगे।

पढ़ें- फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 22 हजार से ज्यादा केस, ब्रिटेन के बाद सामने आए सबसे ज्यादा मामले


लेखक के बारे में