एलियन नुमा बच्चे के जन्म से गांव में हलचल, दूर-दराज से देखने आ रहे लोग
एलियन नुमा बच्चे के जन्म से गांव में हलचल, दूर-दराज से देखने आ रहे लोग
अम्बागढ़।अम्बागढ़ चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने अजीब बच्चे को जन्म दिया है। जिसे देखने क्वे लिए दूर दूर से लोग आ रहे है। कोई इसे एलियन नाम दे रहा है। तो कोई इसे अद्भुत बालक।
ये भी पढ़ें –कांग्रेस ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवी सूची, 7 राज्यों के प्रत्याशियों का ऐलान
दरअसल जमुलकर परिवार में जन्मा यह बच्चा फिल्मों में दिखाए गए एलियन की तरह दिख रहा है। वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को अविकसित बताकर राजनांदगांव मेडिकल कालेज रेफेर कर दिया है,लेकिन परिजन उसे घर ले गए हैं। बच्चे को जन्म देने वाली महिला का नाम इमला जमुलकर है और वे चौकी विकासखंड के सांगली गांव में रहती हैं। बताया जा रहा है कि महिला को प्रसव पीड़ा होने पर गांव की मितानिन उसे अस्पताल लेकर पहुंची।जहा महिला ने अजीब बच्चे को जन्म दिया,बच्चे का नाक,कान तथा बहुत सारे अंग अविकसित है,मितानिन के अनुसार सातवे माह में सोनोग्राफी में सब कुछ नार्मल था,बच्चा नौवा माह में हुआ है।

Facebook



