पत्थलगड़ी वाले इलाके में जूदेव राजपरिवार भी, निकाल रहे हैं सद्भावना यात्रा
पत्थलगड़ी वाले इलाके में जूदेव राजपरिवार भी, निकाल रहे हैं सद्भावना यात्रा
जशपुर-छत्तीसगढ़ में पत्थलगढी की राजनीति जोर पकड़ रही है। जिसे लेकर सरकार शांत है लेकिन राजनितिक पार्टी इसमें किस्मत आजमाने में पीछे नहीं रह रहे है। नतीजतन अब इस मामले में गर्माहट तेज हो गयी है। जशपुर के बच्छरांव में अब ग्रामीणों के स्वरों में बल देने जशपुर पैलेस के लोगों ने मोर्चा संभाल लिया है। खबर मिली है की इस बार राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव और जशपुर कुमार दिलीप सिंह जूदेव के मँझले पुत्र और भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बच्छराव समेत पाँच गाँवों में सद्भावना यात्रा पर निकल रहे हैं।
ये भी पढ़े –पत्थलगड़ी को गृहमंत्री ने बताया-रिटायर्ड अफसरों की साजिश, अलोकतांत्रिक है आंदोलन
ज्ञात हो कि पत्थलगढी और आस पास के इलाके में स्व दिलीप सिंह जूदेव धर्मांतरण के खिलाफ बहुत अधिक सक्रिय थे। ऐसे में उनके परिवार के लोगो का आना आने वाले चुनाव के लिए बहुत अधिक फायदेमंद साबित होगा।ज्ञात वहो कि सांसद रणविजय सिंह जूदेव और प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बच्छराव समेत पाँच गाँवों में सद्भावना यात्रा पर निकल रहे हैं।इसमें केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे, और साथ ही जशपुर के तीनो विधायक भी।
बरसो के बाद जशपुर राज घराना का मैदान में उतर जाना और करीब पंद्रह किलोमीटर की पदयात्रा का कार्यक्रम यह समझने के लिए काफी है कि वे अपने जल जंगल जमीन और घराने के बीच किसी की भी दखलंदाजी बर्दास्त नहीं करेंगे। और अब कुमार खुद उनसे सीधी बातचीत करेंगे। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव इस पदयात्रा में को अपने पिता विरासत को सहेजने की बात कहते हैं.उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में भी इस विषय पर खुल कर बात लिखी है।
web team IBC24

Facebook



