बिलासपुर:पेंड्रा पहुंचा तीन दर्जन हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण

बिलासपुर:पेंड्रा पहुंचा तीन दर्जन हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण

बिलासपुर:पेंड्रा पहुंचा तीन दर्जन हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: January 6, 2018 3:07 am IST

रायपुर, सूरजपुर, बलरामपुर के बाद अब हाथियों का दल बिलासपुर के पेंड्रा वन परिक्षेत्र मरवाही पहुंच गया है. हाथियों के दल में तीन दर्जन से ज्यादा हाथी शामिल हैं. हाथियों का दल कटघोरा वन मंडल के पसान रेज से होते हुए मरवाही वनमंडल में पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- इंदौर में बड़ा हादसा, 5 बच्चों समेत 6 की मौत, ट्रक से टकराई DPS की बस

       

 ⁠

वन विभाग भी हाथियों के आमद से अलर्ट है. और इलाकों के लोगों को भी ऐहतियातन बरतने के निर्देश दे दिए हैं ताकी किसी भी तरह का नुकसान होने से बचा जा सके. वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें- बच्चा पहुंचा थाने कहा पापा नहीं घुमा रहे मेला, आप सोंट दो…

 

    

ये भी पढ़ें- इस काम के लिए ग्राम पंचायतों से पैसा मांग रही छत्तीसगढ़ सरकार, विरोध शुरू

आपको बता दें पिछले हाथियों का दल राजधानी रायपुर तक पहुंच गया था. जैस-जैसे वन विभाग ने इन्हें खदेड़ कर फिर वापस जंगलों में भेजा. बलरामपुर, सूरजपुर में हाथियों अब तक दर्जनभर लोगों को मार डाला है. 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में