सीएम के खिलाफ जेएमएफसी कोर्ट में याचिका, 25 जुलाई को स्टेटस रिपोर्ट तलब
सीएम के खिलाफ जेएमएफसी कोर्ट में याचिका, 25 जुलाई को स्टेटस रिपोर्ट तलब
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ जिला अदालत में याचिका दायर की गई है। जेएएमएफसी कोर्ट में दायर इस याचिका में शिवराज के उस बयान का उल्लेख किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ अपने लोगों के कारण झांसी की रानी को बलिदान देना पड़ा था। अदालत ने इस याचिका पर मप्र के मुख्य सचिव, गृह विभाग, गृहसचिव, डीजीपी सहित 5 लोगों से 25 जुलाई को स्टेटस रिपोर्ट तलब की है।
बता दें कि महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बच्चों से बातचीत करने के दौरान महारानी लक्ष्मीबाई की बहादुरी और उनके साथ हुए विश्वासघात का उल्लेख किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि महारानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए ग्वालियर पहुंच गई थीं, लेकिन अपने लोगों ने अंग्रेजों का साथ दिया, जिससे रानी लक्ष्मीबाई को बलिदान देना पड़ा था।
यह भी पढ़ें : विधायक ने बैंक में लगाया ताला, जानिए क्या है माजरा
उनके इस बयान से यह अर्थ निकाला जा रहा था कि उन्होंने सिंधिया राजघराने को निशाना बनाया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



