प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ की रैंकिंग में सुधार, छत्तीसगढ़ को पांचवां स्थान | PM Awas Yojana:

प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ की रैंकिंग में सुधार, छत्तीसगढ़ को पांचवां स्थान

प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ की रैंकिंग में सुधार, छत्तीसगढ़ को पांचवां स्थान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : September 1, 2018/9:22 am IST

 

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ की रैंकिंग में सुधार हुआ है। छत्तीसगढ़ की रैंकिंग 10 से 5 वें स्थान पर आ गई है। छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के डायरेक्टर आर के सिंह ने ये बात कही। उन्होंने रायपुर, भिलाई, भिलाई चरौदा, दुर्ग और राजनांदगांव में योजना के क्रियान्वयन का समीक्षा की और मौके पर जाकर खुद हितग्राहियों से मुलाकात की।

पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी करेंगे पोस्ट पेमेंट्स की शुरुआत, बैंकिंग सेवाएं लोगों तक पहुंचाएंगे डाकिये

इसके अलावा साइट पर जाकर निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। आपको बता दें छत्तीसगढ़ में शहरी क्षेत्रों में इस योजना के तहत बनने वाले मकानों में करीब 51 सौ आवास पूरे हो चुके हैं और तकरीबन 31 हजार आवास पूरा होने की कगार पर हैं। अपने प्रवास के आखिरी दिन उन्होंने विभाग के विशेष सचिव निरंजन दास और अभिनव अग्रवाल के अलावा योजना से जुड़े तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना के क्रियानवयन की समीक्षा की।

पढ़ें-मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा- चुनावी तैयारी ठीक, अभी काफी काम बाकी, नागरिकों को मिलेगी ये सुविधाएं

आर के सिंह ने लोक गायिका और पद्मभूषण तीजन बाई, पद्मश्री फूलवासन बाई और मिसेस एशिया इंटरनेशनल प्राची अग्रवाल को ब्रांड एंबेडर बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रचार प्रसार की योजना की भी तारीफ की। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24