जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली रवाना होने से पहले जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर मध्यप्रदेश के 8 पिछड़े जिलों के कलेक्टर्स के साथ बैठक की, और उन्हें विकास का मंत्र दिया। पीएम मोदी ने उन्हें बताया कि टीम वर्क ही मूल मंत्र है, जिस पर चलकर विकास की नई राह बनाई जा सकती है। बैठक में उन जिलों के कलेक्टर शामिल हुए, जिन्हें नीति आयोग ने पिछड़ा घोषित किया है।
यह भी पढ़ें – गरीबों के साथ इन वर्गाें के 13 लाख पेंडिंग बिजली बिल एडजेस्ट करेगा मध्यप्रदेश, खर्च होगें 1300 करोड़
इन जिलों में सिंगरौली, गुना, विदिशा, खंडवा, छतरपुर, दमोह और राजगढ़ जिले शामिल है। करीब 1 घंटे चली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कलेक्टर्स को अपने-अपने जिलों की विशेषता पर ध्यान देने की बात कही, साथ ही कमजोरियों को खत्म करने के लिए टीम वर्क बढ़ाने का संदेश दिया। पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद कलेक्टर्स खासे उत्साहित नजर आए।
वेब डेस्क, IBC24