छात्रा के साथ बलात्कार के बाद पुलिस प्रशासन ने उठाये सख्त कदम
छात्रा के साथ बलात्कार के बाद पुलिस प्रशासन ने उठाये सख्त कदम
झांसी (उत्तर प्रदेश), 14 अक्टूबर (भाषा) राजकीय पॉलिटेक्निक के खाली पड़े छात्रावास में नाबालिग के साथ बलात्कार, मारपीट और ब्लैकमेलिंग की कथित घटना के बाद भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन सख्त कदम उठा रहे हैं।
घटना के आरोपी सभी आठ छात्रों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अस्थाई कोविड-19 जेल भेजा गया है।
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया, ‘‘मामले में अभी तक सिर्फ आठ आरोपियों के नाम सामने आए हैं। अगर कोई नाम सामने आता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।’’
उन्होंने बताया, ‘‘मामले की विस्तृत जांच के लिए प्रशासन ने समिति गठित की है। पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों में एंटी रोमियो स्क्वाड सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र तैयार कर मामले को त्वरित अदालत में ले जाने का प्रयाय किया जाएगा। सभी आरोपियों की फॉरेंसिक और डीएनए जांच भी कराई गई है।’’ उन्होंने बताया कि गोपनीयता बरतते हुए पीड़िता और उसके साथी को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।
झांसी के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया, ‘‘आरोपी छात्रों को पॉलिटेक्निक कॉलेज से निकाल दिया गया है। उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है।’’
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए दोषियों को सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रविवार को एक नाबालिग छात्रा और उसके मित्र के साथ कॉलेज परिसर में स्थित छात्रावास में कथितरूप से मारपीट, बलात्कार और घटना का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा सं जफर अर्पणा
अर्पणा

Facebook



