हाथरस जा रहे पत्रकार व तीन अन्य लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, PFI से जुड़े होने का लगाया आरोप

हाथरस जा रहे पत्रकार व तीन अन्य लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, PFI से जुड़े होने का लगाया आरोप

हाथरस जा रहे पत्रकार व तीन अन्य लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, PFI से जुड़े होने का लगाया आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: October 6, 2020 12:53 pm IST

लखनऊ/तिरुवनंतपुरम, उत्तर प्रदेश पुलिस ने मथुरा में एक पत्रकार और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है जब वे उस दलित महिला के घर हाथरस जा रहे थे जिसकी कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद पिछले दिनों दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गयी थी।

Read More News: MP उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी, मेहगांव से हेमंत कटारे, मुरैना से राकेश मावई को टिकिट ..देखिए पूरे नाम

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कहा था कि उसने मथुरा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उससे संबद्ध संगठनों से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पीएफआई पर इस साल की शुरुआत में देश भर में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के वित्तपोषण का आरोप लगा था और उप्र पुलिस ने संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

 ⁠

पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की पहचान मलप्पुरम के सिद्दीकी, मुजफ्फरनगर के अतीक-उर रहमान, बहराइच के मसूद अहमद और रामपुर के आलम के रूप में की है। गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद केरल के एक प्रमुख पत्रकार संगठन ने मलप्पुरम निवासी सिद्दीकी की पहचान उनके पूरे नाम सिद्दीकी कप्पन से की और कहा कि वह ‘दिल्ली के एक वरिष्ठ पत्रकार’ हैं।

Read More News: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा जोर का झटका, कलेक्टर ने प्रदेश प्रवक्ता को किया जिलाबदर

‘केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स’ (केयूडब्ल्यूजे) की दिल्ली इकाई ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे एक पत्र में मांग की कि कप्पन को जल्द से जल्द रिहा किया जाए। संगठन ने कहा कि वह वरिष्ठ पत्रकार हैं और मलयालम के मीडिया घरानों के लिए काम करते हैं। केयूडब्ल्यूजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ऐसा ही पत्र लिखा है जिसमें उनसे कप्पन की रिहाई का आदेश देने का आग्रह किया गया है।

केयूडब्ल्यूजे की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मिजी जोस ने कहा कि कप्पन एक संवाददाता के तौर पर अपना काम करने की कोशिश कर रहे थे। वह इस पत्रकार संगठन के सचिव भी हैं। केयूडब्ल्यूजे ने कहा, ‘‘ हमें लगता है कि कप्पन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाथरस टोल प्लाजा पर हिरासत में लिया। हमने और दिल्ली के कुछ वकीलों ने उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई सफल नहीं हो पाया।’’

Read More News: मंत्री शिव डहरिया के बयान से भड़की बीजेपी महिला मोर्चा, बंगले के बाहर किया प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा

उसने कहा कि हाथरस पुलिस थाने और राज्य पुलिस ने भी अभी तक कप्पन को हिरासत में लेने से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है। केयूडब्ल्यूजे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की, ‘‘ कप्पन एक संवाददाता के तौर पर अपना काम करने की कोशिश कर रहे थे। हम आपसे उन्हें जल्द से जल्द रिहा करने की अपील करते हैं।’’

इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों से उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप और कुछ साहित्य भी जब्त किए गए हैं जो शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकते थे।

Read More News: उपचुनाव वाली 28 सीटों पर बीजेपी घुमाएगी एलईडी-साउंड रथ, 12 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे सीएम शिवराज


लेखक के बारे में