छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस आरक्षक ने फंदे से लटककर जान दी

छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस आरक्षक ने फंदे से लटककर जान दी

छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस आरक्षक ने फंदे से लटककर जान दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: June 22, 2021 1:35 pm IST

कोरबा (छत्तीसगढ़), 22 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक पुलिस आरक्षक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

कोरबा जिला के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आरक्षक गोविंदा राव (28) ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सोमवार दोपहर जब राव के परिजन बाहर गए थे तब राव ने यह कदम उठाया। जब उनके परिवार के सदस्य घर लौटे तब उन्हें घटना की जानकारी मिली। बाद में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

 ⁠

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राव वर्ष 2014 में जिला पुलिस बल में भर्ती हुए थे। वर्ष 2017 में उनके खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने करने का मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद राव को निलंबित कर दिया गया था। कुछ समय तक जेल में रहने के बाद राव पिछले वर्ष अक्टूबर माह में पुलिस विभाग में बहाल हुए थे। तब से वह पुलिस लाइन में ड्यूटी पर तैनात थे।

भाषा सं संजीव आशीष

आशीष


लेखक के बारे में