मध्यप्रदेश में आतंकियों की अब खैर नहीं है. पुलिस अब दहशतगर्दों का सफाया करने के लिए इजरायली सेना की मदद लेगी. इजरायल के साथ इस पर सहमति बन गई है. इजराइली सेना अब एमपी पुलिस को आंतकियों से निपटने के लिए खास ट्रेनिंग देगी.
ये भी पढ़ें- देशभर के टोल प्लाजा कर्मियों को कुशल व्यवहार की ट्रेनिंग देगा NHAI
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक, हो सकते है ये बड़े फैसले…
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय दौरे के दूसरे दिन कहा कि हमारी दोस्ती में अब कुछ नया हो रहा है. हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और नेतन्याहू की हुई बैठक में भारत और इजरायल के बीच साइबर सुरक्षा, तेल और गैस क्षेत्र में सहयोग समेत नौ समझौते हुए.
ये भी पढ़ें- युवती को झांसा दे पटवारी ने बनाए शारीरिक संबंध, मामला दर्ज
आतंकवादी विरोधी अभियानों में उपयोग होने वाली छोटी गनों से लेकर मिसाइल खरीदी के बड़ी एग्रीमेंट किए जाएंगे. इस एग्रीमेंट में मेक इन इंडिया के तहत इजरायल की मदद से हथियार विकसित करना भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- एक कार ने महिला को दो बार रौंदा, फिर क्या हुआ देखिए वीडियो
इजरायल ने ग्वालियर में अपना भारतीय कंपनी के साथ साझा उपक्रम हाल ही में शुरू किया है. ये हथियार सर्जिकल स्ट्राइक जैसे खुफिया ऑपरेशन में कारगर साबित होंगे. भारत में इजरायल के सहयोग से निजी क्षेत्र में आर्म्स निर्माण की नींव चंबल घाटी में रखी गई है. यहां हल्के रक्षा उत्पादों का निर्माण किया जाना है.
ग्वालियर से बीस किलोमीटर दूर मालनपुर ऑद्योगिक क्षेत्र में शतप्रतिशत विदेशी निवेश से एख साझा उपक्रम स्थापित किया है. साझा उपक्रम में इजराइली कंपनी एस के ग्रुप और भारतीय डिफेंस क्षेत्र के निजी कंपनी पुंजलायड छोटे हथियारों के निर्माण में लगी हुई है. दोनों के इस साझे उपक्रम में तकनीकी ट्रांसफर करार हुआ है. इस साझा उपक्रम ने उत्पादन शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- हवा में उड़ते हुए बिल्डिंग के फस्ट फ्लोर में जा घुसी ये कार, जानिए पूरी खबर
इजराइल की रक्षा उत्पाद बनाने की ये भारत में पहली साझेदारी है इसी साल 4 मई का मालनपुर में इस डिफेंस यूनिट की शुरूआत हुई है. इसके उद्घाटन समारोह में इजराइली रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि माइकल वेन, इजराइल के भारत में राजदूत एचई डेनियल मौजूद थे.सर्जिकल स्ट्राइक और एंटी टेरेरिज्म मूवमेंट के लिए बेस्ट मालनपुर में बनने वाले इन हथियारों की खासियत ये है कि सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकवादी मुठभेड़ या किसी भी अन्य एंटी टेरेरिज्म ऑपरेशन के लिहाज से तैयार किए जा रहे हैं.
वेब डेस्क, IBC24