'वर्दीवाले' ने की नाबालिग से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने कर दी पिटाई | Police tampered with minor

‘वर्दीवाले’ ने की नाबालिग से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

'वर्दीवाले' ने की नाबालिग से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : August 17, 2017/5:47 am IST

भाटापारा में नाबालिग लड़की से एक सिपाही ने छेड़छाड़ की। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने वर्दीवाले को जमकर पीटा और उसे पकड़कर थाने ले गई। लेकिन पुलिस ने FIR लिखने की बजाय थाने से आरोपी सिपाही को भगा दिया। जिससे गुस्साई भीड़ ने थाने का घेराव करते हुए पथराव शुरू कर दिया। हालात पर काबू पाने पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जिसमें तीन पुलिसकर्मियों के अलावा ग्रामीण भी घायल हो गए हैं। दरअसल, भाटपारा में अखंड रामनाम सप्ताह के बाद जुलूस और शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसमें शामिल होने के लिए एक लड़की अपने भाई और बड़ी बहन के साथ आई थी। इसी दौरान जय स्तंभ चौक के पास ड्यूटी पर तैनात सिपाही दाऊराम चंद्राकर ने लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी।

पुलिस की हरकत देख लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा। फिर उसका आईकॉर्ड जब्त कर थाने ले आए। लेकिन पुलिस ने अपने सिपाही का बचाव करते हुए उसे थाने से भगा दिया। पुलिस की इस हरकत से गुस्साए लोगों ने तत्काल थाने का घेराव करते हुए पथराव भी शुरू कर दी।भीड़ पर काबू पाने पुलिस ने लाठीचार्ज की। जिसमें पथराव में तीन पुलिसकर्मी और पुलिस के लाठीचार्ज से कई लोग घायल हो गए। इसी बीच लड़की की तबियत भी खराब हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात बिगड़ता देख तुरंत जिले के एसपी पहुंचे और आरोपी सिपाही दाऊराम चंद्राकर को सस्पेंड करते हुए आरोप सिद्ध होने पर नौकरी से बर्खास्त करने का आश्वासन दिया। साथ ही थाने में पथराव करने वालों की पहचान CCTV फुटेज निकालकर की जा रही है।

 
Flowers