खड़े ट्रक से टकराई पुलिस टीम की कार, चौकी प्रभारी की मौके पर मौत, 1 ASI और 2 आरक्षक घायल
Police team car collided with parked truck, outpost in-charge dies on the spot, 1 ASI and 2 constables injured
बैतूल, मध्यप्रदेश। बड़ चिचोली के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। नागपुर से बैतूल जा रही कार खड़े ट्रक से टकरा गई।
पढ़ें- इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज भी जल्द खुलेंगे, निर्देश जारी, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होगा अनिवार्य
हादसे में पाढर पुलिस चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव की मौत हो गई है। वहीं इस दुर्घटना में एक एएसआई और दो आरक्षक गंभीर रुप से घायल हो गए।
सभी नागपुर से बैतूल की तरफ जा रहे थे तभी बड़ चिचोली के पास वाहन हादसे का शिकार हो गई।

Facebook



