महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और तत्‍पर हो पुलिस : योगी

महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और तत्‍पर हो पुलिस : योगी

महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और तत्‍पर हो पुलिस : योगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: October 4, 2020 4:23 pm IST

लखनऊ, चार अक्‍टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बालिकाओं और महिलाओं से जुड़े मामलों में पुलिस विभाग को पूरी संवेदनशीलता और तत्परता बरतने के निर्देश दिए हैं।

योगी ने कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से सम्बन्धित मामलों में भी पुलिस विभाग गम्भीरता और शीघ्रता के साथ कार्रवाई करे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार की अपराधों के विरुद्ध कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार की गई कार्रवाई से बालिकाओं व महिलाओं के प्रति अपराधों में उल्लेखनीय कमी आयी है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया।

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एंटी रोमियो स्क्वाड को निरन्तर और प्रभावी ढंग से कार्यशील रखने के निर्देश दिए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एक बयान में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं का संदर्भ लेते हुए यह सवाल उठाया था कि मुख्‍यमंत्री का एंटी रोमियो स्‍क्‍वाड कहां गया।

प्रवक्ता ने बताया कि राष्‍ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्‍यूरो (एनसीआरबी) की 2019 की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामलों में प्रदेश में सजा का प्रतिशत 55.2 प्रतिशत है, जो देश में सर्वाधिक है।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में महिला सम्बन्धी अपराधों में 2019 में 8,059 मामलों में दोषसिद्धि हुई है। यह देश में सर्वाधिक है। 5,625 मामलों में दोषसिद्धि के साथ राजस्थान दूसरे तथा 4,191 मामलों में दोषसिद्धि के साथ मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है।

भाषा आनन्‍द शोभना वैभव

वैभव


लेखक के बारे में