बिजनौर में पुलिसकर्मियों पर हमला, तीन गिरफ्तार

बिजनौर में पुलिसकर्मियों पर हमला, तीन गिरफ्तार

बिजनौर में पुलिसकर्मियों पर हमला, तीन गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: February 26, 2021 10:55 am IST

बिजनौर, 26 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए गये पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिसमें एक दारोगा समेत कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये। इस घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि 21 फरवरी की रात थाना कोतवाली देहात के एक जन सेवा केंद्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस की एक टीम दारोगा पवन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को सादात मोहल्ले गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम सरताज को थाने में पूछताछ के लिए बुलाने गई थी।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान सरताज और उसके साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दारोगा पवन कुमार के हाथ की हड्डी टूट गई और कुछ अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये।

 ⁠

सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में सरताज, हमजा और नवाब को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में