आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिये मतदान 13 फरवरी को

आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिये मतदान 13 फरवरी को

आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिये मतदान 13 फरवरी को
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: February 12, 2021 9:53 am IST

अमरावती, 12 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 2786 पंचायतों के लिये शनिवार को मतदान होगा।

पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश में पंचायत चुनाव नौ फरवरी से शुरू हुए और 21 फरवरी तक चार चरणों में संपन्न होंगे।

बयान में कहा गया है कि पहले चरण का मतदान नौ फरवरी को हुआ था, जबकि दूसरे चरण का मतदान 13 फरवरी को होगा ।

 ⁠

विज्ञप्ति के अनुसार, 20,817 वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होंगे ।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मतदान सुबह 6.30 बजे शुरू होगा और अपराह्न 3.30 बजे तक चलेगा और मतों की गिनती चार बजे से होगी ।

इसमें कहा गया है कि 3,328 पंचायत सरपंचों को चुनने के लिये चुनाव होने थे लेकिन इसमें से 539 को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है, जबकि तीन गांवों में किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है ।

बयान के अनुसार, 7,507 उम्मीदवार सरपंच के पद के लिये चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वार्ड सदस्य के लिये 44 हजार 876 उम्मीदवार मैदान में हैं ।

यह चुनाव मतपत्र के जरिये कराया जा रहा है। यह चुनाव दलगत आधार पर नहीं लड़ा जा रहा है।

भाषा रंजन रंजन दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में