नगर पालिका उपचुनाव की तैयारियों का लिया जायजा 

नगर पालिका उपचुनाव की तैयारियों का लिया जायजा 

  •  
  • Publish Date - July 23, 2017 / 06:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

 

नगरपालिका अध्यक्ष उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के एडीएम शिवराज वर्मा ने अपने सभी अधिकारीयों व जनप्रतिनिधियांे के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निकाय चुनाव को लेकर सभी से चर्चा की गई और सभी चुनाव अधिकारियों को शांति पूर्वक चुनाव करने के निर्देश दिए गए तो वही जनप्रतिनिधियों व अध्यक्ष पद के दावेदारों को ऑन लाईन फॉर्म सही भरने की जानकारी दी गई साथ ही समझ न आने पर प्रशासनिक अधिकारियों की मदद लेने को कहा गया जिससे ऑन लाईन फार्म प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न हो और किसी भी प्रत्याशि का फॉर्म रिजेक्ट न हो सके तो वही एडीएम शिवराज वर्मा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया और मतदान के दिन मतदान केंद्र से पांच किलोमीटर तक कोई भी शराब की दुकान खुली न रहे ये भी निर्देश अधिकारीयो को दिए साथ ही स्ट्रांग रूम पर पहुचकर वहा का जायजा भी लिया।