राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्य प्रदेश के दो दिन के दौरे के बाद नयी दिल्ली रवाना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्य प्रदेश के दो दिन के दौरे के बाद नयी दिल्ली रवाना
जबलपुर (मप्र), सात मार्च (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के बाद रविवार को यहां से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति को मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे पर विदाई दी।
उन्होंने बताया कि आज दोपहर 3.30 बजे वायुसेना के विमान से कोविंद ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी ।
अधिकारी ने बताया कि इससे पहले वह हेलीकॉप्टर से दमोह जिले के जलहरी गांव से यहां पहुंचे, जहां वह राज्य-स्तरीय जनजातीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये थे ।
भाषा सं रावत रंजन
रंजन

Facebook



