बुलंदशहर में कैदी की हृदयाघात से मौत

बुलंदशहर में कैदी की हृदयाघात से मौत

बुलंदशहर में कैदी की हृदयाघात से मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: September 5, 2020 2:19 pm IST

बुलंदशहर, पांच सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की हृदयाघात से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में जून 2015 से जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सिकंदराबाद क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी जयचंद ने शनिवार को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सीने में दर्द की शिकायत की।

उन्होंने कहा कि जयचंद को जेल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

 ⁠

जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में