कुरान की कुछ आयतें हटाने के लिये न्यायालय में याचिका दायर करने वाले रिज्वी के खिलाफ प्रदर्शन
कुरान की कुछ आयतें हटाने के लिये न्यायालय में याचिका दायर करने वाले रिज्वी के खिलाफ प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर, 14 मार्च (भाषा) कुरान की कुछ आयतें हटाने के लिये उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने वाले उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज्वी के खिलाफ रविवार को यहां लोगों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया। रिज्वी का दावा है कि इन आयतों से हिंसा को बढ़ावा मिलता है।
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बुढ़ाना थाने में लिखित शिकायत भी दी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि रिज्वी के कदम से मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
हालांकि इस मामले में अभी कोई औपचारिक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
फैजुद्दीन सिद्दीकी ने यहां पत्रकारों से कहा कि किसी को भी ऐसे ”कुरान-विरोधी” बयान देने नहीं दिया जा सकता।
उन्होंने रिज्वी की गिरफ्तारी की भी मांग की।
रिज्वी ने उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका में दावा किया है कि उन्होंने जिन 26 आयतों को हटाने की अपील की है, उन्हें बाद में पवित्र कुरान में जोड़ा गया था और हिंसा को बढ़ावा देने के लिये इनका इस्तेमाल किया गया है।
फैजुद्दीन ने रिज्वी पर दुनियाभर के मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो वह अदालत जाएंगे।
भाषा
जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook



