दो थाने के 10 आरक्षकों को किया गया क्वारंटाइन, कोरोना लक्षण वाले डॉक्टर के संपर्क में आये थे सभी | Quarantine given to 10 constables of two police stations, all came in contact with doctor with corona symptoms

दो थाने के 10 आरक्षकों को किया गया क्वारंटाइन, कोरोना लक्षण वाले डॉक्टर के संपर्क में आये थे सभी

दो थाने के 10 आरक्षकों को किया गया क्वारंटाइन, कोरोना लक्षण वाले डॉक्टर के संपर्क में आये थे सभी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : June 9, 2020/10:07 am IST

कवर्धा। जिले में 10 आरक्षकों को क्वारंटाइन किया गया है, ये आरक्षक कोरोना लक्षण वाले डॉक्टर के संपर्क में आये थे। क्वारंटाइन किए गए 10 आरक्षकों में चिल्फी थाना के 9 और बोड़ला थाना का एक आरक्षक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: गांजा तस्करी के आरोप में कांग्रेस पार्षद यूपी में गिरफ्तार, कांग्रेस ने किया पार्टी से बाहर

इस घटना के सामने आने के बाद जिले के एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सतर्कता बरती जाए। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए।

ये भी पढ़ें: अजीत जोगी के विधायक प्रतिनिधि रहे ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने थामा कांग्…

बता दें कि कवर्धा जिले में इस समय 74 एक्टिव केस हैं वहीं जिले से अब तक 13 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका हैं।

ये भी पढ़ें: न्यूज चैनल खोलने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी, सर्वेश्वर मीडिया प्र…