बैरनबाजार, फव्वारा चौक, प्रियदर्शनी नगर सहित ये इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, इन सुविधाओं पर लगी पाबंदी | Raipur District Administration Announced Baronbazar, Fountain Chowk, Priyadarshini Nagar as Containment Zone

बैरनबाजार, फव्वारा चौक, प्रियदर्शनी नगर सहित ये इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, इन सुविधाओं पर लगी पाबंदी

बैरनबाजार, फव्वारा चौक, प्रियदर्शनी नगर सहित ये इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, इन सुविधाओं पर लगी पाबंदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : June 23, 2020/4:02 pm IST

रायपुर: भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर मे नगर पालिक निगम के अंतर्गत प्रियदर्शनी नगर थाना कोतवाली में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पूर्व में राघव एडवरटाइजिंग सेंटर, पश्चिम में पुरोहितजी का मकान, उत्तर में छाबड़ा हाउस और दक्षिण में किस्पोट्टा का मकान को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है। वहीं, फव्वारा चौक,बैरनबाजार थाना कोतवाली में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पूर्व में हबीब मकान रास्ता,पश्चिम में बंद है,उत्तर में छोटी मस्ज़िद गली पास और दक्षिण में मोहम्मद इम्तियाज़ के रिक्शा गैरेज को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।

Read More: …तो क्या बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन को भी करना पड़ा ​था ​पहली फिल्म के लिए स्ट्रगल, सोशल मीडिया पर कही ये बात

कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल 01 द्वार होगा। जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी, फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी या आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज लिया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णतः बंद रहेंगें।

Read More: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली गृह विभाग के अधिकारियों की बैठक, प्रदेश में कानून व्यवस्था की भी ली जानकारी

प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु विधिवत परिवहन अनुमति इंसीडेंट कमांडर द्वारा दी जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के द्वारा पास जारी कर इंसीडेंट कमांडर को सूचित किया जाएगा।

Read More: सेप्टिक टैंक में गिरने से 4 लोगों की मौत, सफाई करने के दौरान हुआ हादसा, मची अफरातफरी

आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में संलग्न व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिग तथा सेनिटाईजेशन सुनिश्चित करते हुये कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगें। अन्य किसी भी व्यक्ति को कन्टेनमेंट जोन से बाहर निकलना अथवा अन्दर आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन में उपरोक्तानुसार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारी उत्तरदायी होगे। कन्टेनमेंट जोन में शासन की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कान्टेक्ट ट्रेसिंग, स्वास्थ्य निगरानी तथा सैम्पल की जांच इत्यादि आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

Read More: छत्तीसगढ़ को ई-पंचायत पुरस्कार, पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही लाने ICT के उपयोग में देश में दूसरा स्थान

 
Flowers