रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर, स्मार्ट रोड के सर्वे में साढ़े चार करोड़ रूपए यूं हुए बर्बाद | Raipur Smart City Limited exposes major negligence of officials

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर, स्मार्ट रोड के सर्वे में साढ़े चार करोड़ रूपए यूं हुए बर्बाद

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर, स्मार्ट रोड के सर्वे में साढ़े चार करोड़ रूपए यूं हुए बर्बाद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : November 24, 2019/2:01 pm IST

रायपुर। केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत ADB एरिया में स्मार्ट रोड के चयन में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। अधिकारियों के एरिया बेस डेवलेपमेंट के लिए स्मार्ट रोड के सर्वे के लिए खर्च किए गए लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए पानी की तरह बर्बाद करने के बाद RSCL अब स्मार्ट रोड का स्थल परविर्तन करने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें —पूर्व सीएम का निधन, 3 दिन का राजकीय शोक घोषित

बता दें की स्मार्ट रोड के लिए ADB एरिया में सड़क को एक ओर से बंद करके अंडर ग्राउंड पाइप लाइन, केबलिंग समेत दोनों ओर 3 फीट फुट पाथ बनाना था, लेकिन अब 2 साल बाद समीक्षा बैठक में अधिकारी खुद इस बात को मान रहे हैं की राम सागर पारा, तेलघानी नाका, राठौर चौक, सदर बाजार, जोरा पारा, बंजारी रोड जैसी सॅकरी सड़कों में यह संभव नहीं, इनका चयन अव्यवहारिक था, इसके लिए अब स्मार्ट रोड का स्थल परिवर्तन करना पड़ेगा, क्योंकि इन सड़कों की चौड़ाई बहुत कम, इसलिए यहां सर्वे में किया गया पैसा बर्बाद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें —लोगों की जिंदगी बचाने वाले डॉक्टर ने लगाया मौत को ग…

स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अब नई सड़कों का दोबारा सर्वे करना पड़ेगा, खुद महापौर भी यह मान रहे हैं की सर्वे में करोड़ों खर्च हुए लेकिन जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से इसकी रायशुमारी नहीं की गई, इस कारण यह स्थिति निर्मित हो रही है। बता दें की स्मार्ट रोड के लिए तेलघज्ञनी नाका, रामसागर पारा, राठौर चौक होते हुए पुरानी बस्ती, बूढ़ातालाब परिक्रमा पथ से महिला थाना चौक तक 15 किलोमीटर लंबी स्मार्ट रोड बनाने की योजना थी।

यह भी पढ़ें —दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत को नजरअंदाज करना पड़ा महं…

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/0IMKQxRMH5c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers