राज्यसभा चुनाव : सपा उम्‍मीदवार रामगोपाल यादव ने दाखिल किया नामांकन

राज्यसभा चुनाव : सपा उम्‍मीदवार रामगोपाल यादव ने दाखिल किया नामांकन

राज्यसभा चुनाव : सपा उम्‍मीदवार रामगोपाल यादव ने दाखिल किया नामांकन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: October 21, 2020 12:00 pm IST

लखनऊ, 21 अक्टूबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने आगामी नौ नवम्बर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिये बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि रामगोपाल ने तीन सेट में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता भी थे।

आगामी नौ नवम्बर को राज्‍यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव होना है। राज्‍यसभा के एक सदस्‍य के लिए करीब 38 विधायकों का मत पाना जरूरी है। ऐसे में 48 सदस्यों वाली सपा अपने एक सदस्य को आसानी से जीत दिला सकती है।

 ⁠

उल्‍लेखनीय है कि राज्‍यसभा में उत्‍तर प्रदेश से निर्वाचित सपा के चार सदस्‍यों राम गोपाल यादव, चंद्र पाल सिंह यादव, रवि प्रकाश वर्मा और जावेद अली खान, कांग्रेस के एक सदस्‍य पीएल पूनिया, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो सदस्‍यों वीर सिंह और राजाराम तथा भारतीय जनता पार्टी के तीन सदस्‍यों हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह और नीरज शेखर का कार्यकाल 25 नवंबर को पूरा हो रहा है।

मौजूदा समय में 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 304, सपा के 48, बसपा के 18, अपना दल के नौ, कांग्रेस के सात, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार और निर्दलीय समेत छोटे दलों के पांच विधायक हैं।

भाषा सलीम देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में