राज्योत्सव: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा, बहुत कम समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो रही छत्तीसगढ़ की पहचान
राज्योत्सव: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा, बहुत कम समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो रही छत्तीसगढ़ की पहचान
रायपुर। आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि राज्योत्सव का दिन छत्तीसगढ़ के लिए खुशी का दिन है। हमारा छत्तीसगढ़ 20 साल का हो गया है, इन 20 सालों का सिर्फ 22 माह हमारे हिस्से में आया है।
ये भी पढ़ें:पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की दी बधाई, मरवाही चुनाव में बड़ी …
डॉ महंत ने कहा कि बेहद कम समय में हम लोगों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया है। राहुल गांधी ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित हो रही है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2020 का आगाज, सीएम हाउस से राज्य अलंकरण का वर्…
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज अमेरिका के लोगों ने मुझे फोन कर जानकारी दी कि वहां राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। यह बड़ी उपलब्धि है कि सात समंदर पार तक प्रदेश की उपलब्धियां गूंज रही हैं।

Facebook



