रमन के नामांकन में योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद, सीएम की दो टूक- नहीं बदली जाएगी कोई टिकट | Raman Nomination :

रमन के नामांकन में योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद, सीएम की दो टूक- नहीं बदली जाएगी कोई टिकट

रमन के नामांकन में योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद, सीएम की दो टूक- नहीं बदली जाएगी कोई टिकट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : October 23, 2018/7:42 am IST

राजनांदगांव/रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने राजनांदगांव कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा प्रभारी अनिल जैन भी मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित भी किया। वहीं राजनांदगांव संभाग के सभी प्रत्याशियों सरोजिनी बंजारे, मधुसूदन यादव और हीरेंद्र, कोमल जंघेल और कंचनमाला भूआर्य ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।

यह भी पढ़ें : करवा चौथ पर बन रहा दुर्लभ संयोग, जानिए मुहूर्त और महत्व

योगी आदित्यनाथ ने रायपुर में मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का ननिहाल है तो यहां मेरा आना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि रमन सरकार ने इस क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है और इस बार फिर से जनता से आशीर्वाद मिलेगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजनांदगांव से नामांकन भरने जा रहे हैं। उनके साथ वहां जाकर छत्तीसगढ़ की जनता से मिलने का मौका मिलेगा

वहीं मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि नामांकन के दौरान योगी आदित्यनाथ हमारे साथ होंगे। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की जनता से बेशुमार प्यार मिला है आगे और भी ज्यादा मिलेगा। आज राजनांदगांव जिले के सभी प्रत्याशी फार्म भरेंगेपहले से ज्यादा अच्छा परिणाम इस चुनाव में लाएंगे

यह भी पढ़ें : मूर्ति विसर्जन को लेकर विवाद, पुलिस ने भांजी लाठी, भीड़ ने तीन वाहनों में लगाई आग 

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद सभी प्रत्याशियों को मिलेगा और इस बार भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। वहीं बीजेपी की टिकट बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई टिकट नहीं बदली जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं आज नामांकन दाखिल करुंगामिशन 65 का टारगेट जरूर पूरा होगा

 

वेब डेस्क, IBC24