शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर बोले रमन- शाम तक रिपोर्ट मिलने के बाद लिया जाएगा फैसला

शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर बोले रमन- शाम तक रिपोर्ट मिलने के बाद लिया जाएगा फैसला

शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर बोले रमन- शाम तक रिपोर्ट मिलने के बाद लिया जाएगा फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: June 5, 2018 6:32 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों के इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट मंगलवार शाम तक मिलने की संभावना है। उसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी संविलियन का इंतजार कर रहे हैं। सीएम डॉ सिंह ने विकास यात्रा में रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि शिक्षाकर्मियों के संविलियन के संबंध में मुख्यसचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट शाम तक रिपोर्ट मिल सकती है। उसके बाद उस पर चर्चा कर कोई निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा कर्मियों सम्पर्क यात्रा पर निकलने पर उन्होंने कहा कि हर आदमी स्वत्रंत है कि उसे क्या करना है।

 ⁠

ये भी पढ़ें-मंत्री अमर बोले- छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कोई शराब दुकान नहीं होगी बंद

सीएम ने कहा कि राजनांदगांव के लोगों को 355 करोड़ और बालोद को 158 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। वे अभी तक 46 विधानसभाओं में जा चुके हैं। जहां 34 आमसभा 37 स्वागत सभा और 15 लाख लोगों से मिल चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 2 जुलाई से

मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड का से बकाया राशि वसूलने के संबंध में डॉ सिंह ने कहा कि दो राज्यों के बीच लेनदेन चलते रहता हैअरबों रुपए का हिसाब-किताब रहता हैएमपी हाउसिंग बोर्ड ने 160 करोड़ बकाया के लिए पत्र लिखा है।

 

वेब डेस्क IBC 24


लेखक के बारे में