रमन सिंह ने सीएम और सिंहदेव के दौरे पर कसा तंज, जानिए पूर्व सीएम ने आखिर क्या कहा
रमन सिंह ने सीएम और सिंहदेव के दौरे पर कसा तंज, जानिए पूर्व सीएम ने आखिर क्या कहा Raman Singh took a jibe at CM and Singhdev's visit, know what the former CM said
CM and Singhdev’s visit delhi
रायपुर,छत्तीसगढ़। पूर्व सीएम रमन सिंह सीएम और टीएस सिंहदेव के दौरे को लेकर तंज कसा है। रमन ने कहा है कि दिल्ली से जिसको उम्मीद है वो लोग वहां टिके हुए हैं।
पढ़ें- पत्नी ने पति के मोबाइल पर देख ली पड़ोसन की फोटो.. मचा बवाल तो पत्नी ने जहर..
हम तो दर्शक दीर्घा में बैठे हुए लोग हैं। प्रदेश की राजनीति क्या करवट लेती है ये देखना होगा। कांग्रेस नेतृत्व को ही फैसला करना है।
पढ़ें- भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की फिसली जुबान, सीएम शिवराज को बता डाला गृह मंत्री
वहीं रमन सिंह ने टीएस सिंहदेव के बयान को लेकर कहा कि..सिंहदेव की दिल की बात है, वे मन की बात बोल रहे हैं।
पढ़ें- चित्रसेन साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस किया फतह
सिंहदेव ने आज कहा है राजनीति में सबका समय आता है।

Facebook



