चित्रसेन साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस किया फतह
चित्रसेन साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस किया फतह Chitrasen Sahu made Chhattisgarh proud, conquered Europe's highest peak Mount Elbrus
रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवा चित्रसेन साहू ने नेशनल रिकॉर्ड बना दिया है। चित्रसेन ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस फतह कर ली है।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,467 नए मामले, 156 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस, 354 की मौत
कृत्रिम पैरों की मदद से माउंट एलब्रुस की चोटी फतह की है । माउंट एलब्रुस की ऊंचाई 5,642 मीटर है।
पढ़ें- अगस्त की सैलरी के साथ मिलेगा DA का लाभ, सरकारी कर्मचारियों के खाते में आएगा बंपर पैसा
इस उपलब्धि के साथ चित्रसेन देश के पहले डबल अम्पुटी पर्वतारोही बन गए हैं।
पढ़ें- ब्लड कैंसर के बाद की गई महेश मांजरेकर की सर्जरी, अब ऐसी है हालत..
आपको बता दें चित्रसेन साहू तिरंगा लेकर पहुंचे थे यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर।

Facebook



