पत्नी ने पति के मोबाइल पर देख ली पड़ोसन की फोटो.. मचा बवाल तो पत्नी ने जहर..
पत्नी ने पति के मोबाइल पर देख ली पड़ोसन की फोटो.. मचा बवाल तो पत्नी ने जहर.. The wife saw the neighbor's photo on her husband's mobile.. there was a ruckus and the wife poisoned.
wife saw the neighbor’s photo on her husband’s
रोहतक, हरियाणा। मोबाइल फोन से लोगों की जीवन को आसान कर दिया है। कई मौकों पर इससे कई भेद भी खुल जाते हैं।
पढ़ें- भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की फिसली जुबान, सीएम शिवराज को बता डाला गृह मंत्री
अक्सर हमें ऐसा कोई मामला देखने और सुनने को मिलता है कि पति के मोबाइल से ही पत्नी को उसके अफेयर की जानकारी मिली हो।
पढ़ें- चित्रसेन साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस किया फतह
ऐसा ही एक मामला हरियाणा के जींद से सामने आया है। हालांकि इसका अंत काफी दर्दनाक हुआ। पति के मोबाइल में दूसरी महिला की तस्वीर तथा कथित तौर पर उसके अनैतिक संबंध से खफा पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,467 नए मामले, 156 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस, 354 की मौत
शहर थाना सफीदों पुलिस ने पीड़िता के भाई की शिकायत पर उसके पति, पड़ोसी महिला समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।
पढ़ें- तालिबानी हुकूमत का असर, अफगानिस्तान-पाकिस्तान वनडे सीरीज स्थगित
पुलिस के अनुसार सुंदरलाल की 38 वर्षीय पत्नी उषा को 21 अगस्त को उपचार के लिए PGI रोहतक ले जाया गया, जहां बीती रात उसकी मौत हो गई।

Facebook



