अमित जोगी के सवाल पर रमन की चुटकी, मां और शिशु मिलकर उठा रहे मामला ?

अमित जोगी के सवाल पर रमन की चुटकी, मां और शिशु मिलकर उठा रहे मामला ?

अमित जोगी के सवाल पर रमन की चुटकी, मां और शिशु मिलकर उठा रहे मामला ?
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: December 20, 2017 7:49 am IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान आज विपक्ष ने शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को लेकर  स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की है. जिसके तहत उन्होंने आरोप लगाया है कि जेल में बंद किए गए शिक्षाकर्मियों पर कलेक्टर और एसपी ने दबाव बनाया था कि वे हड़ताल खत्म करें।इस दौरान पेंड्रा के मातृ शिशु अस्पताल की अव्यवस्था का मामला विधायक अमित जोगी ने प्रश्नकाल के दौरान उठाया जिसमें  रेणु जोगी भी खड़ी होकर समर्थन करी। जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने चुटकी ली और कहा कि मातृ शिशु अस्पताल का मामला मां और शिशु मिलकर उठा रहे हैं.

 

 ⁠

कांग्रेस ने ये भी कहा कि शिक्षाकर्मियों के मूल विषयों पर चर्चा जरूरी है.लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने ये सब बातों पर ध्यान नहीं दिया और विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव को खारिज कर दिया. जब कांग्रेस विधायक दीपक बैज ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़कों को लेकर अजय चंद्राकर से सवाल पूछा तो  उसका जवाब मंत्री अजय चंद्राकर ने सही तरीके से नहीं दिया तो आसंदी ने उन्हें  हिदायत दी कि सदस्यों के सवालों पर संतुलित जवाब दें ,सदस्यों को सवाल पूछने का अधिकार है और मंत्रियों को चाहिए कि संतुलित जवाब दें

 


लेखक के बारे में