सांपों के लिए काम करते हैं रामनिवास, 11 सौ 16 सर्प पकड़ने का रिकॉर्ड.. देखिए
सांपों के लिए काम करते हैं रामनिवास, 11 सौ 16 सर्प पकड़ने का रिकॉर्ड.. देखिए
देपालपुर। मध्यप्रदेश के देपालपुल में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया गया है। यहां 11 सौ 16 जहरीले सांपो को पकड़कर उनके पकड़े गए जगह, तारीख वार, समय का रिकार्ड और 400 सांपो के पकड़ने का वीडियो रिकॉर्ड।
बेटमा के रामनिवास दाऊ की यही पहचान है जिसे बड़े बड़े जहरीले सांप नागिन पकड़ने का शोक ओर जुनून है इतना ही नही अगर सांप घायल हो जाए तो उसका इलाज भी करते हैं।
पढ़ें- हनी ट्रैप मामले में युवती के बचाव में आए गांव वाले,…
11 सौ 16 जहरीले सांप के अलावा गोयरा, अजगर, चितावल, दिवड़ सहित हजारों सांपो को निशुल्क पकड़कर जंगल मे छोड़ चुके हैं। रामनिवास दाऊ के पास रजिस्टर है जिसमें तारीख, समय किसके यहां पकड़ा उसका नाम उसका मोबाइल नम्बर कोनसी प्रजाती का सांप व कहा छोड़ा उसका पूरा रिकॉर्ड मेंटेन करते है।
पढ़ें- ट्रंप से टेरर और ट्रेड पर खास बातचीत के साथ कई करार…
इतना ही नहीं अगर क्षेत्र का कोई बच्चा गुम हो जाता है या किसी की मौत हो जाती है। किसी का जनाजा या अंतिम यात्रा कब निकलेगी। सांकृतिक और सामाजिक आयोजन कहां होगा उसका भी 35 साल से लगातार अपनी दुकान से अनाउंस भी करते हैं।
हनी ट्रैप मामले में खुलासा

Facebook



