उमरिया में मासूस के साथ ज्यादती, परिजन अस्पताल लेकर गए तब हुआ खुलासा | Rape In MP:

उमरिया में मासूस के साथ ज्यादती, परिजन अस्पताल लेकर गए तब हुआ खुलासा

उमरिया में मासूस के साथ ज्यादती, परिजन अस्पताल लेकर गए तब हुआ खुलासा

उमरिया में मासूस के साथ ज्यादती, परिजन अस्पताल लेकर गए तब हुआ खुलासा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: June 11, 2018 11:01 am IST

मध्यप्रदेश। उमरिया में छह वर्षीय  मासूम को,कुल्फी दिलाने के बहाने एक वहशी ने अपनी हवस का शिकार बनाया है।आरोपी ने उस बच्ची को जंगल में ले जाकर पहले अपनी हवस का शिकार बनाया। और उसके बाद मामले को उजागर न करने मां बाप को भी धमकी दी। 

ये भी पढ़ें – कमलनाथ का बयान- बीजेपी चाहती है कर्मचारी भीख मांगें

घटना चंदिया थाने के ग्राम बेलमना की है जहाँ माता पिता की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाले आरोपी धनीराम कोल ने घर में मौजूद मासूम को कुल्फी दिलाने का झांसा दिया और जंगल में ले जाकर उसको अपनी हवस का शिकार बना डाला,मजदूरी करने के बाद वापस पीड़िता के माता पिता जब घर पंहुचे तो उन्होंने रास्ते में ही आरोपी पीड़िता के साथ दिखा,आरोपी ने माता पिता को धमकी दी और कहा की किसी को न बताये। 

ये भी पढ़ें –प्रशासन की बदइंतजामी से किसानों का लाखों बोरी अनाज बारिश की भेंट चढ़ा

लेकिन प्रताड़ना की शिकार मासूम को जब परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया में इलाज कराने ले गए तो मामला उजागर हो गया और माँ की शिकायत पर चंदिया थाने की पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बालात्कार एवं पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वेब डेस्क  IBC24

लेखक के बारे में