‘वर्दी’ पर लगा ‘दाग’, दो जवानों पर महिला से रेप का आरोप

'वर्दी' पर लगा 'दाग', दो जवानों पर महिला से रेप का आरोप

‘वर्दी’ पर लगा ‘दाग’, दो जवानों पर महिला से रेप का आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: August 29, 2017 7:16 am IST

अशोकनगर पुलिस की वर्दी एकबार फिर दागदार हुई है. पुलिस के दो जवानों पर एक महिला से रेप का आरोप लगा है. पिछले 3 महीने से रेडियो सेल में तैनात प्रधान आरक्षक विक्रम भदौरिया और आरक्षक कृष्ण वीर डायल 100 के ड्राइवर की पत्नी के साथ दुष्कर्म करते आ रहे थे पीड़ित महिला के पति को जब ये बात पता चली तो वो अपनी पत्नी को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. केस दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपी पुलिसकर्मी फरार हैं. आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी देकर दुराचार कर रहे थे.

 

 ⁠

लेखक के बारे में