बहराइच में दुर्लभ प्रजाति की डॉल्फिन मृत पाई गई

बहराइच में दुर्लभ प्रजाति की डॉल्फिन मृत पाई गई

बहराइच में दुर्लभ प्रजाति की डॉल्फिन मृत पाई गई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: March 15, 2021 11:52 am IST

बहराइच, 15 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत गिरिजापुरी बैराज में दुर्लभ प्रजाति की एक गर्भवती गैंगेटिक डॉल्फिन मृत पाई गई है। वन विभाग के मुताबिक मृत डॉल्फिन की उम्र करीब 11 वर्ष आंकी गयी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) यशवंत सिंह ने सोमवार को बताया कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत गेरूआ नदी पर गिरिजापुरी बैराज बना हुआ है। उन्होंने बताया कि नदी में भारी संख्या में जलीय जीवों की मौजूदगी रहती है और इन जलीय जीवों में दुर्लभ प्रजाति की गैंगेटिक डॉल्फिन भी शामिल है।

डीएफओ ने बताया कि रविवार को बैराज के गेट नंबर 32 के पास लोगों को एक वयस्क डॉल्फिन का शव दिखाई पड़ा। उन्होंने बताया कि वनकर्मियों ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पशु चिकित्सकों की टीम ने डॉल्फिन के शव का पोस्टमार्टम किया है। उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार करीब 11 वर्ष उम्र की डॉल्फिन के गर्भाशय में मृत गर्भ था, जिसके चलते शरीर में जहर फैलने से उसकी मौत हुई है।

सिंह ने बताया कि डॉल्फिन के शव को नियमानुसार वन विभाग के रेंज कार्यालय में लाकर जला दिया गया है।

भाषा सं आनन्द

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में