दस फरवरी से उत्तर प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में शुरू होगी नियमित पढ़ाई
दस फरवरी से उत्तर प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में शुरू होगी नियमित पढ़ाई
लखनऊ, पांच फरवरी (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को बंद किये जाने के करीब 11 महीने बाद दस फरवरी से स्कूलों में नियमित पढाई शुरू हो जाएगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।
सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के सभी स्कूल/कॉलेज व विश्वविद्यालय नियमित रूप से 10 फरवरी से खोले जाने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश शासन की अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) रेणुका कुमार ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अनुभाग के महानिदेशक को पत्र लिखकर सरकार के फैसले से अवगत कराया है।
रेणुका ने अपने पत्र में कहा है कि शासन द्वारा सम्यक विचार के बाद तय किया गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कक्षा छह से कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए विद्यालयों में दस फरवरी से पढ़ाई शुरू की जाए।
उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा पांच तक की पढ़ाई एक मार्च से शुरू की जाएगी। उन्होंने कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के पालन की भी हिदायत दी है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रदेश के 1.5 लाख से अधिक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1 करोड़ 83 लाख से अधिक बच्चे पढ़ते हैं।
प्रवक्ता का दावा है कि 11 महीने बाद एक मार्च को जब प्राथमिक विद्यालय के छात्र अपने स्कूल पहुंचेंगे तो उनको बहुत कुछ बदला हुआ नजर आएगा क्योंकि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 80 प्रतिशत से अधिक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जा चुका है।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा एक से तीन के छात्रों को सहज पुस्तक भी उपलब्ध कराई जाएगी। सहज पुस्तक में चित्र युक्त कहानियां मौजूद है, जिससे छात्रों में पढ़ने की प्रवृति बढ़ेगी।
भाषा आनन्द रंजन
रंजन

Facebook



