महाराष्ट्र में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर रिजॉर्ट के मालिक और प्रबंधक पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर रिजॉर्ट के मालिक और प्रबंधक पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - July 12, 2021 / 01:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

पालघर, 12 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के वडा में कोविड-19 से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक रिजॉर्ट के मालिक तथा प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पालघर पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सचिन नवदकर ने सोमवार को बताया कि दोनों आरोपियों ने नियमों को ताक पर रखकर शनिवार को कम से कम 100 लोगों को रिजॉर्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति दी।

नवदकर ने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और महामारी बीमारी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम, गोपनीय सूचना के आधार पर रिजॉर्ट पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ को स्विमिंग पूल में देखा, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

भाषा

यश दिलीप

दिलीप