संदिग्ध हालात में रिवॉल्वर से चली गोली : पति-पत्नी की मौत
संदिग्ध हालात में रिवॉल्वर से चली गोली : पति-पत्नी की मौत
गोंडा (उप्र), 29 सितंबर (भाषा) गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में मंगलवार को रिवॉल्वर से संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली लगने से एक दंपति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के पेड़राही गांव निवासी कुलदीप सिंह (42) आज सुबह अपने घर में लाइसेंसी रिवाल्वर साफ कर रहे थे। पास में उनकी पत्नी नीलम सिंह (40) भी मौजूद थीं। इस बीच संदिग्ध परिस्थितियों में रिवॉल्वर से गोली चल गई, जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने घायल दंपति को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया रिवाल्वर साफ करते समय गोली चलने की बात सामने आई है। पूरे मामले की गहन छानबीन की जा रही है। मृतक के भाई की तहरीर पर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
दोनों शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भाषा सं सलीम धीरज
धीरज

Facebook



