धमाके के साथ कार पेड़ से टकराई, चार की मौत, तीन की हालत गंभीर

धमाके के साथ कार पेड़ से टकराई, चार की मौत, तीन की हालत गंभीर

धमाके के साथ कार पेड़ से टकराई, चार की मौत, तीन की हालत गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: June 15, 2018 1:17 pm IST


जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर कोडीनारा थाना के पास कार का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना कार के टायर फटने के कारण हुई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 4 नए जजों की नियुक्ति को राष्ट्रपति की मंजूरी, विमला सिंह रचेंगी कीर्तिमान

 ⁠

 

पुलिस के मुताबिक दंतेवाड़ा के रहने वाले मनोज के भाई अपने स्टाफ के दो लोगों के साथ कुछ काम के सिलसिले में जगलपुर आए थे। यहां काम निपटाने के बाद वापस सुबह दंतेवाड़ा जाने कार से निकले थे। कार में 7 लोग सवार थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर कोडीनारा थाना के पास कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गी। घटना स्थल पर ही चार युवकों ने दम तोड़ दिया। वहीं, तीन लोग घायल हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 30 नए कॉलेज, दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू

 

बताया जा रहा है कि कार काफी तेज गति से आ रही थी। लोग हैरान रह गए जब धड़ाम से फटने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद दौड़कर घटना स्थल पहुंचे तो आधा दर्जन से ज्यादा लोग तड़प रहे थे। इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। मृतकों के नाम कुलदीप पाठक निवासी ग्राम धनोली बाराबंकी(यूपी), सूरज मिश्रा निवासी ग्राम राजापुर, सुल्तानपुर(यूपी), सुमित पाल निवासी ग्राम चोहकोली, सुल्तानपुर(यूपी), रोहित पाल निवासी ग्राम चोहकोली बताए जा रहे हैं। जबकि शुभम तिवारी निवासी ग्राम बेला, सुल्तानपुर, कुमारी आरती निवासी नकुलनार, दंतेवाड़ा और सुषमा सेठिया निवासी ग्राम चीतालंका, दंतेवाड़ा को गंभीर चोटें आई हैं।

वेब डेस्क IBC 24


लेखक के बारे में