मरवाही से अच्छी बस्तर की सड़कें, उपचुनाव कोई सत्ता का सेमीफाइनल नहीं- मोहन मरकाम

मरवाही से अच्छी बस्तर की सड़कें, उपचुनाव कोई सत्ता का सेमीफाइनल नहीं- मोहन मरकाम

मरवाही से अच्छी बस्तर की सड़कें, उपचुनाव कोई सत्ता का सेमीफाइनल नहीं- मोहन मरकाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: June 24, 2020 5:09 am IST

पेंड्रा, छत्तीसगढ़। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मरवाही उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को लगातार चार्ज करने में जुटे हैं। पेंड्रा में मरकाम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया।

पढ़ें- देश में सबसे कम कम्यूनिटी ट्रांसफर छत्तीसगढ़ में, सिंहदेव बोले-लोगो..

उन्होंने सीएम बघेल की तारीफ की और कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने हमे नए जिले की सौगात दी है। उन्होंने आगे कहा कि मरवाही से अच्छी बस्तर की सड़कें हैं।

 ⁠

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मॉल्स खोलने की मांग, चैंबर और CAIT ने पत्र लिखकर सीएम…

जोगी सिर्फ रायपुर में बैठकर राजनीति करते रहे। मरवाही उपचुनाव कोई सत्ता का सेमीफाइनल नहीं है। जरूरत होगी तो इस जिले को भी निगम आयोग मंडल में जगह देंगे।


लेखक के बारे में